You will be redirected to an external website

Adipurush: आदिपुरुष में बदले गए विवादित, जानिए अब क्या होंगे नए डॉयलोग

Adipurush-आदिपुरुष-में-बदले-गए-विवादित-जानिए-अब-क्या-होंगे-नए-डॉयलोग

आदिपुरुष

साउथ के फेमस एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष रिलीज होने के  पहले से कई तरह के विवादों में घिर चुकी है हालांकि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग को देककर लोगों ने इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद लगा रखी थी लेकि मूवी के रिलीज होने के बाद ये और ज्यादा विवादों में छा गई दरअसल लोगों को फिल्म के कई डायलॉग्स, वीएफएक्स और कॉस्ट्यूम पर आपत्तिजनक लगे और इसको लेकर कई बार सवाल उठे फिल्म के निर्देशक ओम राउत और राइटर लेखक मनोज मुंतशिर को भी इस विवाद में जबरदस्त तरीके से घेर लिया है।

बदले गए विवादित संवाद


आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स पर लगातार निशाना साधा गया और सोशळ मीडिया पर यूजर्स फिल्म को लेकर नेगेटिव प्रतिक्रिया दे रहे थे और मीम्म भी पोस्ट किए जा रहे थे र अब फिल्म के मेकर्स ने विवादित डॉयलोग को फिल्म से हटा दिया है और अब एडिटिड वर्जन से ही थिएटर्स में ये फिल्म दिखाई जाएगी।

हिंदुओं की भावना को पहुंची ठेस
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के रिलीज के कुछ वक्त के बाद फिल्म में कई बदलाव करने पड़े है फिल्म के कुछ हिस्सों को लेकर दर्शकों ने गुस्सा जाहिर किया और और फिल्म के सवंवाद को लेकर भी आपत्ति जताई गई जिसके बाद फिल्म के डॉयलोग को बदला गया।

इन डॉयलोग में किया बदलाव

तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं'...
इस संवाद को अब बदलकर 'तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं' कर दिया गया है।

2.'कपड़ा तेरे बाप का...तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप की तो जलेगी भी तेरे बाप की' 

इस संवाद को बदलकर अब 'कपड़ा तेरी लंका का, तेल तेरी लंका का, आग तेरे लंका की तो जलेगी भी तेरी लंका ही' कर दिया गया है।

3. 'जो हमारी बहनों पर हाथ डालेंगे, उनकी लंका लगा देंगे'

इस संवाद को बदलकर 'जो हमारी बहनों पर हाथ डालेंगे उनकी लंका में आग लगा देंगे' कर दिया गया है।

4. 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया'

इस संवाद को बदलकर 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया' में तब्दील कर दिया गया है।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Photo-Gallery-टीकू-वेड्स-शेरू-को-अवनीत-कौर-ने-लुक-से-मचा-दिया-गदर-देखें-तस्वीरें Read Next

Photo Gallery: टीकू वेड्स शेरू को ...