You will be redirected to an external website

Adipurush: भारत या नेपाल, कहां है माता सीता की जन्मस्थली? क्यों है नेपाल में विवाद

Adipurush-भारत-या-नेपाल-कहां-है-माता-सीता-की-जन्मस्थली-क्यों-है-नेपाल-में-विवाद-

आदिपुरुष

रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष रिलीजके बाद से विवादों में है इस फिल्म के डॉयलोग को भले ही बदल दिया गया हो लेकिन फिल्म को लेकर बवाल जारी है लेकिन इस फिल्म में एक विवाद बन गयाहै वो है नेपाल माता सीता को फिल्म में कथित तौर पर भारत की बेटी बताया है इससे नेपाली भावनाएं आहत हो गई है काठमांडू मे फिल्म पर बैन लगा आरोप लगे कि सीता जी के जन्म स्थान को सहीं नहीं बताया गया ।

भारत में फिल्म आदिपुरुष में बोले गए डॉयलाग को लेकर बवाल तो है साथ ही नेपाल में माता-सीता को भारत की बेटी कहने पर भी बवाल है वैसे तो माता सीता की जन्मस्थली को लेकर कई मान्यताएँ है वहां के लोग मानते ह कि जनकपुर माता सीता की जन्मस्थली है और रामायण में भी माता सीता की जन्मस्थली का जनकपुर का जिक्र है।

नेपाल का तर्क


नेपाल का तर्क है कि राजा जनक मिथिला के राजा थे  जिसकी वजह से सीता जी को मैथिली भी कहा जाता है जनकपुर में मैथली बोलने वालों की आबादी ज्यादा है और इससे संकेत है कि सीता जी यहां की बेटी होगी जनकपुर में सीता जी का मंदिर भी है

भारत में मान्यता 
भारत में सीता के जन्मस्थल को लेकर मान्यता है कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता का जन्म हुआ सीतामढ़ी में पुनौरा गांव में राजा जनक को माता सीता मिली थी  हल का फल जमीन में दबे कलश से टकराया था और कन्या निकली थी फल को सीता भी कहा जाता है इसिलए कन्या को साता का नाम दिया। वहीं विष्णु पुराण की माने तो करीब तीन योजन यानी की 40 किलोमीटर दूर माता सीता का जन्म हुआ था  नेपाल में सीता मां की कथित जन्मतस्थली और भारत की इसी जगरह बीच इतनी दूरी है जिसकी चलते कई दावे होते है।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Sakshi-Malik-ने-समुद्र-किनारे-दिखाई-हॉटनेस-फैंस-का-धड़क-उठा-दिल
Read Next

Sakshi Malik ने समुद्र किनारे दि...