बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी की तस्वीर ने इंटरनेट पर हर किसी को हैरान कर दिया था और शादी की तस्वीर अचानक सुर्खियों में छा गई थी स्वरा भास्कर की शादी पर कई तरह के सवाल उठने लगे थे यहां तक की अचानक शादी की तस्वीर ने फैंस को झटका दे दिया था लेकिन इस बीच स्वरा भास्कर की शादी पर जैसे ही उंगली उठी तो एक्ट्रेस ने फिर से पूरे रीती रिवाज के साथ शादी करने का मन बना लिया है क्योकि अब स्वरा भास्कर पूरे पांरपरिक डंग से अपनी शादी करने वाली है.
बता दें स्वरा भास्कर ने अचानक कोर्ट मैरिज की तस्वीरों से तहलका मचा दिया था और एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है तो माना जा रहा है कि एक्ट्रेस जल्द ही शादी की तैयारियां करने वाली है और स्वरा ये शादी किसी खास डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय स्वरा भास्कर ये शादी नाना और नानी के घर में करने वाली है। शादी की रस्मों के साथ ही स्वरा ने अपनी शादी का न्योता भी अपने करीबियों के दे दिया है स्वरा की शादी मे हल्दी, से लेकर संगीत और रिसेप्सन तक होगा और पूरी तैयारी कर ली गई है.
बता दें स्वरा भास्कर ने सपा नेता से शादी की है स्वारा भास्कर की शादी की तस्वीर को ट्वीट भी किया था एक्ट्रेस ने अपने स ट्वीट में रुम और बिस्तर फूलों से सजा नजर आया था. स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद से शादी की है और दोनो की कपल की पहली मुलाकात भी साल 2020 में हुई थी और दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर शादी तक पहुंची है इस बीच स्वरा अपनी फिल्म मिसेज फलानी की शुटिंग कर रही है और दूसरी और स्वरा भास्कर की शादी की फिर होगी जिसकी चर्चा है।