You will be redirected to an external website

बाथटब में Akshara Singh ने की ऐसी हरकत, देखते ही पसीना-पसीना हुए फैंस

बाथटब-में-Akshara-Singh-ने-की-ऐसी-हरकत-देखते-ही-पसीना-पसीना-हुए-फैंस

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट एक्ट्रेस में नाम अक्षरा सिंह का आता है. अक्षरा सिंह का लुक और अदांज हमेशा ही विवादों में रहता है. अक्षरा सिंह को लेकर कई बार सुर्खियां और चर्चा बन जाती है लेकिन दूसरी ओर अक्षरा सिंह के हॉट लुक की जमकर तारीफ होती है हालही मे अक्षरा सिंह का सुपर हॉट लुक वायरल हो रहा है।

अक्षरा सिंह हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है कभी लुक तो कभी अपने अदांज को लेकर सुर्खियां बटौर लेती है लेकिन इस बार अक्षरा सिंह ने  फैंस को बेताब करने मे कोई कमी नहीं छोडी है और अक्षरा सिंह ने इंटरनेट पर अपनी तस्वीर से धूम मचा दी है। बाथटब मे बैठी अक्षरा सिंह ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की है अक्षरा सिंह का हॉट लुक फैंस को पसंद आ रहा है और लुक ने जमकर तारीफ लूट ली है अक्षरा से फैंस ने जमकर तारीफ की है।

बाथटब में बैठी एक्ट्रेस ने अपने कर्वी फिगर और टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट किया है और लुक जमकर तारीफ लूट रहा है आप भी अक्षरा सिंह के लुक पर दिल हार जाएंगे। अक्षरा सिंह की खूबसूरती ने फैंस के बीच तारीफ लूट ली है और फिगर किसी को भी एक नजर मे आहे भरने पर मजबूर कर देगा आप भी अक्षरा सिंह के किलर लुक पर दिल हार बैठेंगे।
 

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

बोनी-कपूर-की-सबसे-छोटी-डालगी-ने-हॉट-तस्वीर-से-मचा-दिया-धमाल-खुशी-कपूर-का-दिखा-क्लासी-अदांज Read Next

बोनी कपूर की सबसे छोटी डा...