You will be redirected to an external website

फिर फ्लॉप साबित हुए Akshay Kumar, 2023 की पहली फ्लॉप फिल्म बनी Selfiee

फिर-फ्लॉप-साबित-हुए-Akshay-Kumar-2023-की-पहली-फ्लॉप-फिल्म-बनी-Selfiee-

फिल्म सेल्फी का पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी रिलीज हो गई फिल्म को लेकर फैंस के रिएक्शन काफी निराशाजनक है अक्षय कुमार की फिल्म फैंस के बीच बड़ी डिजास्टर साबित हुई है. अक्षय कुमार की लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही है चाहे सम्राट पृथ्वीराज हो रक्षाबंधन हो रामसेतु के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी ने भी कुछ खास कमाल नहीं किया है और फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई

अक्षय कुमार ने लगातर फ्लॉप फिल्मों का ट्रेंड कर दिया है ट्विटर पर  अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर दर्शक काफी निराश दिखे हैं और ट्विटर पर ही अक्षय कुमार के फिल्म को लेकर अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी को लेकर जब तक रोल किया है अक्षय कुमार की एक्टिंग फैंस को निराश किया इमरान हाशमी की तारीफ जरूर की गई है वहीं मृणाल ठाकुर के डांस को पसंद किया गया लेकिन अक्षय कुमार की एक्टिंग को पसंद नहीं किया गया है इसके साथ फिल्म फ्लॉप लिस्ट में शामिल हो गई है। वहीं बात करे तो फिल्म ने कुछ खास कलेक्शन नहीं लिया है  150 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Hina-Khan-ने-स्टाइलिश-बॉसी-लुक-से-लूटी-तारीफ-देखते-ही-हुस्न-पर-दिल-हारे-फैंस
Read Next

Hina Khan ने स्टाइलिश बॉसी लुक ...