आलिया भट्ट
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस आलिया भट्ट का हॉट लुक एक बार फिर फैंस के दिलों पर राज कर रहा है आलिया भट्टा ने एक बार फिर अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस का दिल जीत लिया है आलिया भट्ट ने हालही में मेटा गाला मे अपना डेब्यू किया और लुक से फैंस के होस उड़ा दिए. आलिया भट्टा का सुपर हॉट और बोल्ड लुक इस वक्त इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है जिसकी हर कई तारीफ कर रहा है आप भी आलिया भट्ट के हॉट लुक से नजर नहीं फेर पाएंगे ओर किलर लुक आपको मदहोश कर देगा आलिया ने इवेंट में आग लगा दी है.
हर किसी की नजरें आलिया भट्ट के लुक से नहीं हटी आलिया का कमाल का लुक और अदांज फैंस के दिलों पर राज कर रहा है और आपको आलिया भट्टे का हॉट लुक बेहद पसंद आएगा और आप किलर लुक को निहारते रहा जाएंगे। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने डेब्यू के साथ ही चर्चा बटौर ली है आलिया भट्टा ने मेट गाला 2023 में अपने डेब्यू से चर्चा बटौर ली है और हॉट लुक की जमकर तारीफ हो रही है एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है.
इवेंट में आलिया भट्ट ने सफेद कलर ही मोतियों से बनी बेहद खूबसूरत ड्रेस पहनी और लुक से फैंस का दिल जीत लिया एक्ट्रेस का व्हाइट कलर का हॉट गाउन लुक वायरल हो रहा है. आलिया भट्ट अपने लुक में कमाल की नजर आई और आप भी आलिया के लुक को निहारने से खुद को नहीं रोक पाएंगे और आप किलर लुक को देखने को मजबूर हो जाएंगे एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीर वायरल है.