You will be redirected to an external website

अंजिनी धवन ने अपने डांस मूव्स से कैटरीना कैफ को भी किया फेल !

अंजिनी-धवन-ने-अपने-डांस-मूव्स-से-कैटरीना-कैफ-को-भी-किया-फेल

अंजिनी धवन

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। कैटरीना कैफ के गाने पर अंजिनी धवन ने ऐसी अदाएं दिखाई है कि देखने वालों के होश ही उड़ जाएंगे। वैसे तो अक्सर अंजनी बॉलीवुड गानों पर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और इस बार उन्होंने सैफ कैटरीना की फिल्म रेस के गाने ‘ख्वाब देखे’ पर शानदार डांस का वीडियो शेयर किया है। शेयर किए गए इस वीडियो में अंजिनी धवन बीच में डांस करती हुई नजर आ रही है जबकि उनके साथ दो और लोग डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंजिनी धवन ने इसका क्रेडिट अपने कोरियोग्राफर शाजिया शामजी और पीयूष भगत को दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है अंजिनी धवन के सभी फैंस उनके डांस और अदाओं पर अपना दिल हार बैठे है। 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anjini Dhawan (@anjinidhawan)

अंजिनी धवन स्टारकिड्स होने की वजह से काफी पॉपुलर होती जा रही है। हाल ही में शेयर किए गए उनके डांस वीडियो की तारीख एक्ट्रेस शनाया कपूर ने भी की है। इस वीडियो पर शनाया ने हार्ट इमोजी शेयर की है वहीं एक्ट्रेस अकांक्षा शर्मा ने अंजिनी की तारीफ करते हुए फायर इमोजी बनाई है। अपने इस वीडियो में अंजिनी अपने चाचा वरुण धवन की फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबी गानों पर थिरकते हुई नजर आ रही है। आपको बता दे कि अंजिनी धवन जितनी दिखने में खूबसूरत है उतना ही सुंदर उनका डांस भी है। सोशल मीडिया पर भी अजिनी अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस फोटो भी शेयर करती रहती है। इन तस्वीरों और वीडियो को देख कर लग रहा है कि अंजिनी धवन बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 


आप सभी अच्छी तरह जानते होंगे कि अंजिनी धवन वरुण धवन की भतीजी हैं और उनके दादाजी अनिल धवन भी अपने जमाने के मशहूर एक्टर हुआ करते थे। अनिल धवन, डेविड धवन के भाई हैं. आपको बता दे कि अंजिनी अनिल धवन के बेटे सिद्धार्थ धवन की बेटी हैं। सिद्धार्थ धवन ने फिल्मों और टीवी में काम किया है। बता दें कि उन्होंने ‘मेहंदी तेरे नाम की’, ‘किस देस में निकला होगा चांद’ जैसे टीवी शो में लीड रोल प्ले किया है।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

कृष्णा-मुखर्जी-ने-हनीमून-ट्रिप-की-तस्वीरें-की-शेयर-पति-के-साथ-बिता-रही-क्वालिटी-टाइम
Read Next

कृष्णा मुखर्जी ने हनीमू...