You will be redirected to an external website

अरमान मलिक की पत्नी की बिगड़ी तबीयत, पायल मलिक दे सकती है जल्दी खुशखबरी !

अरमान-मलिक-की-पत्नी-की-बिगड़ी-तबीयत-पायल-मलिक-दे-सकती-है-जल्दी-खुशखबरी

अरमान मलिक

बहुत ही फेमस यूट्यूबर और अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के बारे में तो आप सभी अच्छी तरह जानते होंगे क्योंकि यह आए दिन काफी चर्चाओं में बने रहते हैं। अपने पर्सनल व्लॉग पर यह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोस भी शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर इनके लाखों फैंस का इन्हें खूब प्यार और सपोर्ट भी मिलता है हाल ही में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था और अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक की भी तबीयत बिगड़ गई है।


आपको बता दें कि अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक जुड़वा बच्चे की मां बनने वाली है। हाल ही में अपने ब्लॉक में अरमान मलिक ने बताया था कि पायल का इस वक्त प्रेगनेंसी का 34वां हफ्ता चल रहा है। इस बीच उनको तेज सर्दी जुखाम हो गया है जिसकी वजह से उनको प्रेगनेंसी में समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है।


पायल मलिक ने भी वीडियो में बताया था कि उनकी तबीयत इतनी खराब है कि वह कृतिका मलिक के न्यूबॉर्न बेबी जैद के लिए किए जाने वाले फंक्शन हिस्सा भी नहीं ले पा रही है। पायल मलिक की फिजिकल कंडीशन लगातार बिगड़ती जा रही है ऐसे में पायल ने बताया था कि लगता है कि 1 या 2 दिनों में उनकी डिलीवरी भी हो जाएगी।

 


* पायल मलिक ने IVF के जरिए किया था कंसीव :

आपको बता दें कि पायल और कृतिका दोनों ने ही एक साथ बेबी कंसीव किया था। हाल ही में 6 अप्रैल को कृतिका ने बेटे जैद को जन्म भी दे दिया है। इसके बाद अब सभी फैंस को पायल की डिलीवरी का भी बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही उनके आने वाले व्लॉग का भी जिसमें वो अपने बेबी का वेलकम करती नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि कुछ कॉम्प्लिकेशन की वजह से पायल ने आईवीएफ के जरिए बेबी कंसीव किया था। और अब वो अपने बेबी गर्ल के आने का इंतजार कर रही हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

मल्टी-कलर-के-डीपनेक-टॉप-में-बेहद-हॉट-और-बोल्ड-लगी-मोनालिसा-आहे-भरने-लगे-फैंस
Read Next

मल्टी कलर के डीपनेक टॉप म...