You will be redirected to an external website

एक और क्रिकेटर पर बनने जा रही Biopic, गांगुली का किरदार निभाएगे ये एक्टर

एक-और-क्रिकेटर-पर-बनने-जा-रही-Biopic,-गांगुली-का-किरदार-निभाएगे-ये-एक्टर

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर

आपने कई भारतीय क्रिकेटर्स पर बॉयोपिक देखी होगी महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर के बाद आप पर्दे पर जल्द ही बंगाल टाइगर कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की जिंदगी पर जल्द ही फिल्म बनने वाली है और इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है लेकिन दावा है कि सौरभ गांगुली की इस बायोपिक में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आ सकते है और इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता मे जल्द शुरु की जाएगी बता दें रणबीर कपूर को सौरभ गांगुली की बॉयोपिक के लिए अप्रोज किया गया है और  और फिल्म को रणबीर कपूर ने साइन भी कर लिया है।

रणबीर कपूर की होगी दूसरी बॉयोपिक फिल्म

वहीं बात करे तो ये फिल्म बेहद खास होने वाली है और इससे पहले रणबीर कपूर ने एक्टर संजय दत्त की बॉयोपिक में काम किया था और फिल्म और एक्टिंग दोनो की जमकर तारीफ हुई थी वहीं अब माना जा रहा है ये रणबीर कपूर की दूसरी बॉयोपिक फिल्म होने वाली है साथ ही इसका फैंस को इँतजार है वहीं रणबीर कपूर सौरभ गांगुली के लुक में कैसे नजर आएगे और कैसे उनके किरदार को निभाएगे ये देखने वाली बात है और फैंस को भी इस फिल्म का इँतजार है।

250 करोड़ के बजट पर बनेगी फिल्म

वहीं फिल्म से जुड़ी बात करें तो फिल्म को लेकर कई दावे पहले ही किए जा रहे है दावा है कि फिल्म को 200 से 250 करोड़ के बजट में  तैयार किया जाएगा और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरु होने जा रही है वहीं बात करें तो फैंस को इस बॉयोपिक फिल्म का बेसब्री से इंतजार है ।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

नवाबों-की-शान-और-खूबसूरत-वास्तुकला-का-नमूना-है-करीना-सैफ-का-पटौदी-पैलेस Read Next

नवाबों की शान और खूबसूरत ...