डॉल्बी थिएटर
इन दिनों ऑक्सर की सबसे ज्यादा चर्चा है क्योंकि भारत की दो फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है और ये भारत के लिए खास पल है लेकिन क्या आप जानते है इस बार का 95वां ऑस्कर कहां हुआ था ये जगह थी लॉस एंजेलिस के डॉम्बी थिएटर जहा ऑस्कर का आयोजन हुआ है ये जगह काफी खास है अगर आप लॉस एंजेलिस जा रहे है तो आप यहां जरुर जाए ये काफी मजेदार जगह है और डॉल्बी थिएटर हॉलीवुड की मजेदार जगह है।
आप अगर इस थिएटर में जाएंगे तो ये थिएटर काफी रोचक है और यहां आपको सीढियो पर सेलिब्रिटी पोज देने का अपना ही एक मजा है साथ ही यहां खुद का कैमरा ले जाने की इजाजत है आप यहां खुद पोज देते हुए अपनी फोटो ले सकते है।अगर आप पर्दे की पीछे की झलक देखना चाहते है तो आप यहां जा सकते है आपको यहा काफी कुछ जानने को मिलेगा साथ ही आपको यहां बेहद कुछ देखने को मिलेगा यहां लाउंज में आप घूम सकते है जहां वीआईपी अक्सर मौज मस्ती करते है।
डॉल्बी थिएटर का इंटीरियर काफी आकर्षक है इसमें करीब 3400 सीटों के साथ ही डॉल्बी तकनीक के साथ बेहतरीन साउंड है साथ ही लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए ये जगह खास है आप यहां टिकट लेकर यहांघूम सकते है। डॉल्बी थिएटर को हॉलीवुड की पहचान कही जाती है और इसे 2001 में खोल गाया था और 2022 से अकेडमी अवॉर्ड की मेजबानी कर रहा है।