जार्जिया एंड्रियानी
अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जार्जिया एंड्रियानी का नाम आते ही फैंस को एक्ट्रेस की बोल्डनेस की चर्चा होने लगती है एक्ट्रेस का ड्रेसिंग सेंस सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है और लुक मिनटों मे वायरल हो जाता है जॉर्जिया एंड्रियानी का लुक और अदांज फैंस के दिलों में राज करता है और एक्ट्रेस का खूबूसूरत लुक आपको भी दिल हारने पर मजबूर कर देगा।
जॉर्जिया ने अपने हॉट और ग्लैमरस लुक से तारीफ लूट ली है और जॉर्जिया का किलर और बोल्ड लुक आपको भी दिल हारने पर मजबूर कर देगा एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने अपने लुक से फैंस को दीवाना करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस बार जार्जिया ने अपने एथनिक लुक से फैंस का दिल जीत लिया है एक्ट्रेस एथनिक लुक में बेहद कमाल की नजर आई है और लुक ने बिजली गिरा दी है जॉर्जिया का एथनिक लुक धमाल मचा रहा है।
जार्जिया का देसी साड़ी लुक किसी को भी एक्ट्रेस का दीवाना कर देगा जर्जिया एथनिक लुक मे किसी अप्सरा से कम नजर नहीं आई है आपको एक्ट्रेस का लुक बेहद पसंद आएगा। जॉर्जिया एंड्रियानी ने इस बार क्रीम कलर की ट्रांसपेरेटं साड़ी मे अपने पोज से आग लगा दी है एक्ट्रेस का हुसन और लुक फैंस को पंसद आ रहा है एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर के ब्राले लुक से आग लगा दी है।