हिना खान
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस में नाम हिना खान का आता है हिना खान अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहती है और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस के लाखों दीवाने है हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से पहचान बनाई है और हाल ही में एक्ट्रेस ने फैंस के बीच एथनिक लुक को शेयर किया है और बेहद ही खूबसूरत नजर आई है।
वैसे तो इंटरनेट पर हिना खान के लुक अक्सर छाया रहता है टीवी से इस वक्त दूर चल रही हिना खाना इंटरनेट पर काफी चर्चा बटौर रही है कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न लुक में हिना खान अपना जलवा बिखेर देती है लेकिन इस वक्त सादगी पर फैंस दिल हार गए है।हिना खान का एथनिक लुक कमाल का है एक्ट्रेस ने पूरे श्रृंगार के साथ तस्वीर को शेयर किया औऱ सिर पर पल्लू रखकर अपनी संस्कारी और सागदी से फैंस का ध्यान खींच लिया है। तस्वीर में हिना खान ने खूबसूरत ग्रीन कलर का सूट पहना है और साथ ही लाइट मेकअप के साथ अपने आउटफिट को पूरा किया है।
सिर पर दुप्पा, आंखों में नजाकरें और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ने हिना खान के लुक को चार चांद लगा दिया है और अदांज आपको मदहोश कर देगा। हालांकि कई बार हिना खान को अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल भी होना पड़ा है लेकिन इस वक्त हिना खान के लुक की खूब तारीफ और चर्चा हो रही है। हिना खान का फैशन सेंस आपको दिल हारने पर मजबूर कर देगा एक्ट्रेस का लुक मिनटों में वायरल हो गया है और लुक इंटरनेट पर खूब तारीफ बटौर रहा है।