जैकलीन फर्नांडीज
बॉलीवुड की सुपर हॉट एक्ट्रेस जैकलीन अपने हुस्न के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विवादों में है लेकिन एक्ट्रेस की हॉटनेस से आप नजरें नहीं फेर पाएंगे एक बार फिर जैकलीन ने अपने हॉटनेस से आग लगा दी है सोशळ मीडिया पर लुक वायरल है। खुली जुल्फों में जैकलीन के लेटेस्ट फोटोशूट ने फैंस का दिल जीत लिया है और फैंस तारीफों के पूल बांध रहे है एक्ट्रेस ने जींस के ऊपर छोटी से ब्रालेट पहने कैमरे के सामने अपनी हॉट एंड सिजलिंग लुक दिखाया है लुक देख लोगों के पसीने छुट गए है।
हाल में जैकलीन फर्नांडीज ने ब्लैक कलर के ब्रालेट में ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखने के बाद आप नजरें नहीं फेर पाएंगे और किलर अदांज आपको पंसद आएगा। खुले बालों में जैकलीन ने डेनिम जींस और छोटी ब्लैक ब्रालेट में बेहद किलर अदांज में पोज दिए है और हुस्न बिजली गिरा रहा है।
जैकलीन का लुक कमाल का है परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते अदांज को फैंस बेहद पसंद कर रहे है। जैकलीन ने कैमरे के सामने एक से बढकर एक पोज दिए है और अदा कमाल की है जिन्हे देख आप दिल हार जाएंगे। जैकलीन इयरिंग्स पहने कमाल की नजर आई है कमरबंद और किलर अदाजों से हुस्न का ऐसा जलवा बिखेरा की फैंस तस्वीर को zoom करने को मजबूर है।