You will be redirected to an external website

Janhvi Kapoor ने शूटिंग सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीर, किलर लुक ने धड़का दिया फैंस दिल

Janhvi-Kapoor-ने-शूटिंग-सेट-से-शेयर-की-खूबसूरत-तस्वीर-किलर-लुक-ने-धड़का-दिया-फैंस-दिल

जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में नाम जाह्नवी कपूर का आता है जाह्नवी कपूर का सुपर हॉट और बोल्ड लुक फैंस के दिलों पर राज करता है और एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक आपको बेहद ही पंसद आएगा एक बार फिर हॉटनेस ने हर तरफ से तारीफ लूट ली है।

जाहन्वी कपूर ने इंटरनेट पर अपने बोल्ड लुक से आग लगा दी है और एक्ट्रेस ने अफनी फिल्म उलज की तस्वीर को फैंस के बीच शेयर की है इंटरनेट पर जाह्नवी कपूर का सुपर हॉट और बोल्ड लुक फैंस के बीच चर्चा में है और आपको भी लुक से प्यार हो जाएगा। वैसे तो जाह्नवी कपूर का लुक हमेशा ही इंटरनेट की सुर्खिया बना रहता है और फैंस एक झलक पर फिदा हो जाते है एक बार फिर लुक ने काफी सुर्खिया बटौर ली है और लुक इंटरनेटपर जमकर तहलका मचा रहा है।

जाह्नवी कपूर का किलर लुक कमाल का है जाह्नवी कबूर किसी भी किरदार को पर्दे पर निभा सकती है यही वजह है कि उन्हे कई सारे प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिल रहा है और लुक हमेशा ही इंटरनेट की सुर्खियां बना रहता है। जाह्नवी पकूर ने ऑफ शोल्टर टॉप पहने लुक से आग लगा दी है जिसमें बेहद हॉट और ग्लैमरस लुक से आप नजर नहीं फेर पाएंगे. जाहन्वी कपूर का सुपर हॉट आउटफिट कमाल का है और एक्ट्रेस ने किलर पोज और चेहरे की स्माइल ने फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस फल्म उलझ की शूटिंग में व्यस्त है और एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से लुक वायरल हुआ है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Mouni-Roy-ने-एथनिक-लुक-से-गिराई-बिजली-हुस्न-देख-मचल-उठे-दीवाने
Read Next

Mouni Roy ने एथनिक लुक से गिराई...