बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंटरनेट पर साडी लुक में तस्वीर शेयर कर चर्च बटौर ली है बता दें एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में है लेकिन इंरनेट पर जाहन्वी कपूर का खूबसूरत लुक काफी चर्चा में है जिसमें जाहन्वी कपूर बेहद हॉट नजर आई है। फिल्म बवाल में जाहन्वी कपूर वरुण धवन के साथ रोमांस करती नजर आएगी वहीं फिल्म को लेकर जमकर चर्चा बटौर रही है और लुक लाइमलाइट में छाया हुआ है।
इंटरनेट पर जाहन्वी कपूर ग्रीन कलर की खूबसूरत साड़ी में अपनी तस्वीर शेयर की है जिसे काफी पंसद किया जा रहा है एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक वायरल हो रहा है।एक्ट्रेस के खूबसूरत लुक ने फेंस के दिलों पर खंजर चला दिया है और तस्वीर ने खूब तारीफ बटौर ली है आपको भी लुक बेहद पसंद आएगा। खुले बाल चेहरे पर ग्लो और खूबसूरत हॉटनेस और फिगर देख फैंस जाह्नवी के लुक पर कमेंट कर रहे है और हुस्न की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे है।
जाहनवी कपूर ने अपनी हॉट ग्रीन साड़ी लुक के साथ ही ब्लू कलर के ब्लाउज के साथ टिम अप किया है और लुक बेहद की कमाल और खूबसूरत नजर आ रहा है।बता दें जाहन्वी कपूर का लुक इंटरनेट पर तहलका मचा देता है और मिनटो में लुक तारीफ लूट लेता है और वायरल होने में जहा भी देरी नहीं लगती है।