You will be redirected to an external website

Hera Pheri 3 में हो गई KGF विलेन संजू बाबा की एंट्री, कुछ ऐसा होगा संजय दत्त का किरदार

Hera-Pheri-3-में-हो-गई-KGF-विलेन-संजू-बाबा-की-एंट्री,-कुछ-ऐसा-होगा-संजय-दत्त-का-किरदार

फिल्म हेरा फेरी 3

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी काफी चर्चा में है हेरा फेरी 3 की शूटिंग शुरु हो गई है इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी 2 फैंस को बेहद पसंद आई थी और अब ये फिल्म एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएगी वहीं बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ही एक नए किरदार की एंट्री हो गई है इस फिल्म में एक नए किरदार की एंट्री दी गई है लेकिन दिलचस्प बात ये है कि तीसरे पार्ट को हेरा फेरी 3 नहीं बल्कि इसका टाइटल हेरा फेरी 4 रखा जाएगा।

वहीं बात करे तो फिल्म मं संजय दत्त की एंट्री हो गई है और फिल्म में अब संजय दत्त भी अहम भूमिका मे नजर आने वाले है माना जा रहा है फिल्म मे संजय दत्त को विलेन की भूमिका दी जा सकती है और इस बार उनका विलेन का अवतार भी काफी विचित्र होगा और साथ ही इस बार हेरा फेरी में पागलपन को बढ़ाने की पूरी कोशिश की जाएगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस बार संजय दत्त की बात करें तो सजय दत्त फिल्म में कॉमेडी विलेन के तौर पर नजर आने वाले है फिल्म में राजू के किरदार मे अक्षय कुमार, श्याम के किरदार में सुनील शेट्टी और बाबराव गणपतराव आप्टे के किरदार में परेश रावल नजर आने वाले है और दोनों की फिर भिड़ंत देखना दिलचस्प होने वाला है.

फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है क्योकि फिल्म में एक बार फिर हंसी पागलपन नजर आएगा साथ ही संजय दत्ता के किरदार को देखने के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आने वाले है फिलहाल हेरा फेरी के सेट से एक पिक्चर भी सामने आ चुकी है जब अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ नजर आए थे लेकिन अब देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है।

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

रश्मिका-मंदाना-ने-खूबसूरती-से-दिल-धड़का-दिया-फैंस-दिल-लुक-देख-फैंस-के-मुंह-से-निकला-उफ्फ
Read Next

रश्मिका मंदाना ने खूबसू...