You will be redirected to an external website

नवाबों की शान और खूबसूरत वास्तुकला का नमूना है करीना-सैफ का पटौदी पैलेस

नवाबों-की-शान-और-खूबसूरत-वास्तुकला-का-नमूना-है-करीना-सैफ-का-पटौदी-पैलेस

पटौदी पैलेस

ऐसे तो पूरे भारत में कई मशहूर और बेहद ही खूबसूरत पैलेस मौजूद है जहां की खूबसूरती और आकर्षण आपका दिल जीत लेगा लेकिन एक पैलेस ऐसा भी है जहां बॉलीवुड की पॉपलुर जोड़ी रहती है हम बात कर रहे है बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जो इस वक्त बेहद खूबसूरत पैलेस में रहते है सैफ अली खान के पिता मंसूरी अली खान की. 


इस खूबसूरत विरासत के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे ये पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला है और  हरियाणा के गुड़गांव में मौजूद है। ये बाहर से देखने में जितना खूबसूरत है उतना ही ये अदंर से बेहद आलीशान है और बेहद एंटीक भी है हम आपको इस पैलेस के बारे मे बताने वाले है जो बेहद खूबसूरत है और कई दिलचस्प चीजें यहां मौजूद है। इस पैलेस की एक खास जगह इब्राहिम कोठी भी है पटौदी में मौजूद ये जगह बेहद खास है. पटौदी में मौजूद इस पैलेस को पटौदी पैलेस कहा जाता है अगर आप इस पैलेस मे घूमते है तो आपको यहां 10 एकड़ मे फैले इस पैलेस में करीब 150 कमरे मिलेंगे। 


 ये हर कमरे बेहद खूबसूरत और एंटिक है यहां आपके 7 ड्रेसिंग रुम, 7 बलियर्ड टेबल रुम, 7 बेडरुम और ड्राइंग और डाइनिंग रुम मौजूद है। ये खूबसूरत जगह बेहद खास है और यहां कई फिल्मों की शूटिंग हुई है यहां आमिर खान की मंगल पांडे, किंग खान की वीर जारा, अक्षय खन्ना की फिल्म गांधी की शूटिंग यहीं की गई है और आज भी शूटिंग के लिए ये पैलेस पहली पसंद है। कहा जाता है ये पैलेस करीब 2005 से 2014 तक होटल था। 
 

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Sonnalli-Seygall-ने-समंदर-किनारे-फिर-हुस्न-से-मचा-दिया-तहलका-फैंस-की-बढ़ी-बेताबी-
Read Next

Sonnalli Seygall ने समंदर किनारे फि...