श्लोका मेहता
हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में शामिल मुकेश अंबानी बहुत ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। अंबानी फैमिली के फंक्शन और पार्टी तथा अन्य इवेंट्स पर दुनिया भर की नजर टिकी रहती है। अब अंबानी परिवार की बहू श्लोका मेहता का नेकलेस चर्चाओं में बना हुआ है। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका मेहता को दुनिया का सबसे कीमती हार तोहफे में दिया है। इस हार की कीमत सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। हार की कीमत कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि कोई इतनी महंगी ज्वेलरी किसी को गिफ्ट कर सकता है। नीता और मुकेश अंबानी ने आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता को दुनिया का सबसे कीमती नेकलेस गिफ्ट के रूप में दिया है। आपको बता दें कि इस नेकलेस की कीमत 2 या 4 करोड़ नहीं बल्कि 450 करोड रुपए से भी ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि श्लोका मेहता के पास जो नेकलेस है वह दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है।
* 450 करोड़ का है श्लोका मेहता का डायमंड नेकलेस
अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि इस नेकलेस में ऐसा क्या खास है जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है। दरअसल आपको बता दें कि श्लोका मेहता के इस डायमंड नेकलेस में दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनली फ्लॉलेस हीरा जड़ा हुआ है. जिसकी कीमत 450 करोड़ से ज्यादा है। इस नेकलेस को लेबनानी ज्वैलर मौवाड ने तैयार किया है। इसको L’Incomparable भी कहा जाता है। और इस नेकलेस को दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनली फ्लॉलेस डायमंड लगा है।
* दुनिया का सबसे कीमती नेकलेस :
बताया जा रहा है कि श्लोका मेहता के इस नेकलेस में 91 और डायमंड लगे हैं, जो 200 कैरेट से ज्यादा के हैं। यह हीरे इस नेकलेस को एक यूनिक लुक देने का काम कर रहे हैं। श्लोका के हार के डिजाइन की ना तो कॉपी बनाई जा सकती है और ना ही इसे रीडिजाइन किया जा सकता है। यानी यह अंबानी परिवार की एंटीक ज्वेलरी है।
* करोड़ों की घड़ी और पर्स कैरी करते है अंबानी परिवार के सदस्य :
हम सभी अच्छी तरह जानते हैं कि वैसे तो अंबानी परिवार अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाना जाता है। पार्टीज में उनके कपड़े और घड़ी, पर्स तथा एक्सेसरीज की खूब चर्चा होती है। हाल ही में नेता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेंट के दौरान अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट नेवी खूब सुर्खियां बटोरी थी। क्योंकि उस दौरान राधिका मर्चेंट ने अपनी ड्रेस के साथ एक छोटा सा पर्स कैरी किया हुआ था जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही थी। इसके अलावा अनंत अंबानी ने 18 करोड रुपए की घड़ी कैरी की हुई थी। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्दी ही शादी के बंधन में बंद सकते हैं।