मोनालिसा
भोजपुरी सिनेमा की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस में नाम मोनालिसा का आता है मोनालिसा का लुक और फिगर इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा बटौर रहा है और एक मोनालिसा की हर अदा इंटरनेट पर छा जाती है और कोई भी लुक को देखने के बाद फिदा हो जाता है। एक बार फिर मोनालिसा ने अपने लुक को शेयर कर फैंस के होश उडा दिए है एक्ट्रेस ने अपने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को घायल कर दिया है और तस्वीर ने इंटरनेट का पारा चढ़ा दिया है।
वैसे तो मोनालिसा आए दिन अपने लुक से सुर्खियां बटौर लेती है और फैशन सेंस सुर्खियों में बना रहता है लेकिन इस बार एक्ट्रेस का साड़ी लुक भी कमाल का है जो फैंस को पसंद आ रहा है। कैमरे के सामने मोनालिसा ने अपनी लचीली अदा से फैंस के दिलों पर राज किया है एक्ट्रेस ने मेरुन कलर की खूबसूरत साडी में ग्लैमरस का तड़का लगाया है जिसकी फैंस ने दिल खोलकर तारीफ की है।
मोनालिस की मरुन कलर की साडी और डीपनके ब्लाउज पहने लुक से आग लगा दी है और एक्ट्रेस का किलर लुक्स में पोज देती अदा फैंस को पसंद आ रही है। ओपन कर्ली हेयर कानों में इयरिंग्स और एक्ट्रेस की अदा फैंस को फिर बेताब कर गई है औऱ लुक पर जमकर कमेंट की बौछार हो रही है। चेहरे पर स्माइल ने लुक को और भी कमाल का बना दिया है और एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की जा रही है।