मृणाल ठाकुर
छोटे पर्दे से बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की खूबसूरती की हर कोई तारीफ करता है एक्ट्रेस की स्माइल पर लाखों फिदा है और एक्ट्रेस ने आज अपनी एक्टिंग से खास पहचान बना ली है इंस्टाग्राम की हर पोस्ट मिनटों में वायरल होती है। एक बार फिर फैंस लुक पर दिल हार गए है और हालही में अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट लुक से चर्चा बटौर ली है एक्ट्रेस ने इस बार फॉर्मल आउटफिट में ग्लैमरस का तड़का लगा दिया है और हुस्न का हर कोई दीवाना हो गया है।
मृणाल ठाकुर का लेटेस्ट लुक बेहद कमाल का है और फॉर्मल लुक में भी एक्ट्रेस ने फैंस का दिल जीत लिया है एक्ट्रेस ने सिर से पैर तक फॉर्मल पहना है और बेहद ही गार्जियस लुक शेयर किया है। मृणाल ठाकुर का बॉसी लुक कमाल का है और आप भी लुक देखने के बाद हैरान रह जाएंगे एक्ट्रेस से फैंस निगाहें नहीं फेर पा रहे है।
एक्ट्रेस ने बंधे बाल और चेहरे पर स्माइल के साथ पोज को शेयर किया है जिसकी हर तरफ तारीफ हो रहा है और पोज देने का अदांज भी फैंस को भा गया है। बता दें सोशळ मीडिया पर मृणाल का हर लुक हटके होता है और मिनटों में वायरल हो जाता है मृणाल ठाकुर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही लुक में कमाल की नजर आती है। एक बार फिर एक्ट्रेस के लुक का फैंस पर जादू चला है और फैंस घायल होने को मजबूर है और स्माइल पर लाखों दिल हार बैठे है।