निया शर्मा
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा की बोल्डनेस और हॉट लुक इंटरनेट पर किसी के भी होश उड़ा देती है उनके हर एक लुक की तारीफ होती है टीवी की ये एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक को लेकर ही चर्चा में रहती है और यूजर्स भी अक्सर निशा शर्मा को ट्रोल करते है।लेकिन निया शर्मा के इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता है अक्सर निया अपनी बोल्डनेस और अजीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में छा जाती है एक बार फिर निया शर्मा की इंस्टाग्राम तस्वीर इंटरनेट पर तबाही मचा रही है जिसे देखने के बाद यूजर्स ने निया को ट्रोल किया है।
निया शर्मा ने इंटरनेट पर अपने हॉट और सेक्सी लुक से आग लगा दी है और फैश का ध्यान खींच लिया है आप भी निया की तस्वीर और फैशन सेंस को देखने के बाद पानी मांग बैठेंगे।इन दिनों निया शर्मा वेकेशन एंजॉय कर रही है और लुक भी निया का कमाल का है एक बार फिर बोल्डनेस ने सनसनी मचा दी है।समंदर किनारे निया शर्मा ने व्हाइट कलर की कट लगी मोनेकनी पहने अपने हॉट लुक और टोंड फिगर से चर्चा लूट ली है और फिगर आपको काफी पसंद आएगा और आप लुक को देखते ही मदहोश हो जाएँगे।
निया शर्मा की हॉट लुक अदा और हॉट अदाओं को देख फैंस ने आहे भरनी शुरू कर दी है और अपना होश भी खो बैठे है।हालांकि कुछ को निया शर्मा का लुक पंसद आया है तो कुछ ने निया शर्मा को जमकर ट्रोल किया है निया शर्मा का फैशन सेंस जरा हटके है और टीवी की एक्ट्रेस का लुक बोल्डनेस की सुर्खिया बना रहता है। भले ही निया को ट्रोल किया जाता हो लेकिन उनके चाहने वालों की लंबी कतार है जो निया की हर तस्वीर पर जान छिड़कते है।