Operation Sindoor FILM
Operation Sindoor : भारत-पाकिस्तान के तनाव बीच विवाद में घिरा में फिल्म डायरेक्टर, जानिए वजह
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया गया है. ये ऐलान निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक तौर पर की है. फिल्म की घोषणा के साथ ही पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है.सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया, ‘निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर भारत की सबसे बहादुरी वाली स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म ऑपरेशन सिंदूर के साथ आए हैं।’
उधर, जैसे ही फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ तो यूजर्स ने मेकर्स को ट्रोल करते हुए पोस्टर पर नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा. लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद डायरेक्टर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा इस गंभीर स्थिति में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.
उत्तम माहेश्वरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा कभी भी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था. मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और शक्ति से अभिभूत हूं और बस इस शक्तिशाली कहानी को प्रकाश में लाना चाहता था. हालांकि, मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता ने कुछ लोगों को असहज या पीड़ा पहुंचाई होगी. इसके लिए, मुझे गहरा खेद है. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह पूरे देश की भावना है और वैश्विक स्तर पर देश की एक सामाजिक छवि है. हमारा प्यार और प्रार्थनाएं हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ-साथ उन बहादुर योद्धाओं के साथ रहेंगी, जो हमें एक नई सुबह देने के लिए दिन-रात सीमा पर लड़ रहे हैं.”