मोनालिसा
भोजपुर सिनेमा की सुपर हॉट एक्ट्रेस में नाम मोनालिसा का आता है मोनालिसा का लुक इंस्टाग्राम पर वायरल होता है और इंटरनेट पर हॉट लुक की जमकर चर्चा होती है एक्ट्रेस ने समंदर किनारे सिजलिंग और सुपर हॉट लुक से आग लगा दी है एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक वायरल हो रहा है।
एक बार फिर भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस है और लुक को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती है एक बार फिर मोनालिसा का लुक देखने के बाद फैंस की सांसे अटक गई है और लुक देखने के बाद आप भी हुस्न के कायल हो जाएंगे।मोनालिसा का सुपर हॉट लुक वायरल है शॉर्ट और क्रॉप टॉप में मोनालिसा का लुक कमाल का है और वेकेशन एंजॉय करती मोनालिसा ने जमकर फैंस की तारीफ बटौर ली है।
मोनालिसा ने ब्लैक कलर के कट स्लीव टॉप पहने लुक वायरल किया है साथ ही अपनी बॉडी के कर्व्स जमकर फ्लॉन्ट किया है और हुस्न आग लगा रहा है। खुले बालों हुस्न से एक्ट्रेस ने चाहने वालों को दंग कर दिया है और एक्ट्रेस ने व्हाइट पिंक शॉट्स में गजब के पोज दिए है बात दें चाहे लुक ट्रडिशनल हो या फिर वेस्टर्न मोनालिसा का कोई मुकाबला नहीं है। वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी सीरियल बेकाबू में नजर आने वाली है और एक्ट्रेस पहले भी कई टीवी सीरियलमें काम कर चुकी है।