राधिका मदान
एक्ट्रेस राधिका मदान अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी रहती है बॉलीवुड का जाना माना चेहरा राधिका मदान ग्लैमरस तस्वीर में नजर आई है और स्टाइलिश तस्वीर को फैंस को दिल हारने पर मजबूर कर रही है। ग्रे कलर के बेहद खूबसूरत आउटफिट में राधिका मदान ने अपनी खूबसूरती ससे फैंस की सांसे तेज कर दी है और आप भी बोल्ड अदांज को निहारते रहा जाएंगे।
ओपन हेयर स्टाइल के साथ ही एक्ट्रेस मदान ने काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आई है और पोज देती अदा कमाल की है। बता दें राधिका मदान ने फिल्म पटाखा से बॉलीवुड डेब्यू किया था और फैंस के बीच एक्ट्रेस निजी और पोफेशनल पलों को साझा करती है।
राधिका मदान फिल्म हैप्पी डीचर्स डे में नजर आएगी और आपको लुक बेहद पसंद आएगा राधिका का हॉट अवतार भी कमाल का है।राधिका मदान का फैशन सेंस फैंस को घायल करता है एक्ट्रेस कभी पूल किनारे बिकिनी पहने नजर आती है तो कभी तस्वीर में बेशुमार प्यार लूटाती है।