शिवांगी जोशी
टीवी की पॉलपुर एक्ट्रेस में नाम शिवांगी जोशी का आता है शिवांगी का लुक और हुस्न की काफी तारीफ होती है और अदांज काफी चर्चा में रहता है शिवांगी अपने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक के लिए जानी जाती है और खूबसूरत तस्वीर को फैंस पसंद करते है। ये रिश्ता क्या कहलाता है कि नायरा यानी शिवांगा जोशी का फैशन सेंस आपको बेहद पसंद आएगा एक्ट्रेस ने बेबाकी थमने का नाम नहीं ले रही है और हॉटनेस और चेहरे की क्यूटनेस की चर्चा हो रही है।
शिवांगा जोशी छोटे पर्दे की काफी जानी मानी एक्ट्रेस बन चुकी है और अक्सर इंटरनेट पर सक्रिय रहती है औऱ लुक हमेशा ही चर्चा में रहता है। इस बार शिवांगा जोशी ने ग्रीन कलर का बेहद हॉट आउटफिट चुना है और कमाल का फोटशूट कराया है जो काफी चर्चा में है। शिवांगी ने ग्रीन कलर का थाई स्लिट ड्रेस पहना है और इन तस्वीर को देखने के बाद आप लुक के निगाहें नहीं फेर पाएंगे।
कानों में इयरिंग्स, बालों को बांधकर और लाइट मेकअप कर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपने आउटफिट को कंप्लीट किया है और फैशन सेंस की काफी तारीफ हो रही है।बता दें शिवांगा की क्यूटनेस कमाल की है जो किसी को भी एक नजर में ही अपना दीवाना बना देती है शिवांगी कभी ट्रेडिशनल तो कभी वेस्टर्न लुक में नजर आती है जो मिनटों में वायरल हो जाती है।