श्वेता तिवारी
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का नाम आते ही फैंस हैरान रह जाते है इस उम्र में भी श्वेता तिवारी बेहद ही हॉट और जवा है एक्ट्रेस की खूबसूकरती फैंस का दिल जीत लेती है और इंटरनेट पर श्वेता तिवारी की तस्वीर धूम मचा देती है एक्ट्रेस का लुक चंद मिनटों में वायरल हो जाता है। एक बार फिर श्वेता तिवारी ने अपने लेटेस्ट लुक से आग लगा दी है एक्ट्रेस ने आहे भरते हुए पोज को शेयर किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है और कातिलाना अदांज ने हैरान कर दिया है।
वैसे तो श्वेता तिवारी किसी पहचान की मोहताज नहीं है लेकिन लुक सामने आते ही हर कोई दीवाना बन जाता है इंटरनेट पर श्वेता तिवारी ने पीली रंग की साड़ी पहने अपने लुक से आग लगा दी है और खूसबूरती आपको भी दंग कर देगी। खुले बाल और पतली कमर में श्वेता तिवारी का लुक कमाल का है और फैंस के दिलों पर खंजर चला दिया है एक्ट्रेस ने पूल के अंदर खडे होकर कमाल के किलर पोज से हैरान कर दिया है।
42 साल की उम्र में श्वेता का हॉट लुक और ने फैंस को हैरान कर दिया है और एक्ट्रेस का साड़ी लुक भी कमाल का है और फैंस ने लुक की तारीफ की है। बता दें इंटरनेट पर श्वेता तिवारी का लुक छाया रहता है और एक बार फिर हुस्न से आग लगा दी है आपको भी लुक पसंद आएगा। बात दें श्वेता तिवारी ने टीवी सीरियल में कमाल का काम किया है और इंटरनेट पर पर भी लुक छाया रहता है।