टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली
टीवी की सबसे पॉलपुर एक्ट्रेस में नाम रुपाली गांगुली का शामिल हो गया है रुपाली गांगुली का सुपर हॉट और बोल्ड लुक अक्सर चर्चा में रहता है और फैंस को लुक बेहद पसंद आता है टीवी की पॉलपुर बहू का किरदार निभा रही रुपाली गांगुली का लुक और अंदाज हर वक्त तारीफ लूट लेता है एक बार फिर टीवी की अनुपमा अपने लुक से तारीफ लूट ली है।
बता दें अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली ने इंटरनेट पर अपनी कुछ तस्वीर शेय़र की है जो इस वक्त धमाल मचा रही है लुक देखने के बाद आप भी लुक पर दिल हार जाएगे और हॉटनेस आपको दीवाना कर देगा एक बार फिर कमाल का लुक फैंस को दीवाना कर रहा है। रुपाली गांगुली ने इस बार व्हाइट कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी हैऔर कमाल का लुक और खूबसूरत एथनिक लुक आपको मदहोश कर देगा और आप लुक की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
खुले बालों में रुपाली गांगुली का लुक कमाल का है एक्ट्रेस के चेहरे की हंसी ने फैंस का दिल जीत लिया है और गजब की खूबसूरती ने हर तरफ से तारीफ लूट ली है।रुपाली गांगुली ट्रडिसनल लुक में बेहद कमला की नजर आती है और लुक वायरल होने में देर नहीं लगती है र इस बीच एक्ट्रेस के लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है।रुपाली गांगुली की टीवी सीरियल पॉपुलर शो बन गया है और टीआरपी के मामले में भी नंबर वन पर है और एक्ट्रेस के किरदार की जमकर तारीफ होती है।