साक्षी मलिक
बॉलीवुड की खूबसरत और हॉट एक्ट्रेस में नाम साक्षी मलिक का आता है साउथ एक्ट्रेस साक्षी मलिक आए दिन इंटरनेट पर अपनी हॉट तस्वीर को वायरल करती है जो इंटरनेट पर छा जाती है एक बार फिर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेहद हॉट लुक में तस्वीर को वायरल किया है। बात दें एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर बेहद कमाल की है एक्ट्रेस इन दिनों ग्रीस में वेकेशन एजॉय कर रही है और इंटरनेट पर कमाल की तस्वीर वायरल कर रही है आप भी एक्ट्रेस की कातिलाना लुक और हुस्न पर दिल हार बैठेंगे।
साक्षी मलिक की वैकेशन तस्वीरें आपके होश उडा देगी एक्ट्रेस ने बिकिनी लुक में तस्वीर शेयर कर हर किसी के होश उड़ा दिए है और तस्वीर ने खूब चर्चा बटौर ली है।साक्षी मलिक ने व्हाइट कलर की बिकिना के साथ ही उसे स्टाइलिश ट्रांसपेरेंट लुक दिया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है। बिकिनी पर जालीदार कप़ड़ा लपेटे साक्षी का लुक कमाल का है और खुले आसमान के नीचे एक्ट्रेस ने अपने फिगर से दंग कर दिया है।
एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक के साथ एक से बढकर एक पोज फैंस के बीच शेयर किए है और कैमरे पर बॉडी कर्व फ्लॉन्ट किया है। बता दें साक्षी मलिक की ब्यूटी आपको काफी पसंद आएगी इंटरनेट पर एक से बढकर एक कमाल की तस्वीर आपको दिल जीत लेगी और आप कमेंट कर बैठेंगे।