You will be redirected to an external website

Sunny Deol और Ameesha Patel का लुक देख क्या बोल गए यूजर्स, होना पड़ा जबरदस्त ट्रोल

Sunny-Deol-और-Ameesha-Patel-का-लुक-देख-क्या-बोल-गए-यूजर्स-होना-पड़ा-जबरदस्त-ट्रोल

फिल्म गदर 2

काफी लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर काफी चर्चा में है और लंबे वक्त के बाद रही अमीषा पटेल भी धमाकेदार एंट्री करने जा रही है वहीं इस बीच गदर में तारा सिंह के किरदार को काफी पसंद किया गया था और फिल्म को भी बेहद पसंद किया गया था वहीं इस बीच जहां हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो दूसरी ओर तारा सिंह यानी की सनी देओल और अमीषा पटेल फिल्म के प्रचार में जुट गए है सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर तो बेहद पसंद की गई लेकिन गदर 2 कितना पसंद की जाएगी ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन इस बीच  एक अवॉर्ड शो के दौरान दोनो को साथ देखा गया तो जमकर ट्रोल हो गए।

बता दें फिल्म के प्रमोशन के बीच अमीषा पटेल और सनी देओल को लोग एक साथ देखन के बाद हैरान रह गए लेकिन इस बार दोनो को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा क्योकि जोसे ही दोनों का लुक सामने आया तो लोगों ने अमीषा पटेल का जमकर मजाक उड़ा दिया और जमकर कमेंट किए है बता दें अमीषा पटेल की फिटनेस और खूबसूरती ने आज भी फैंस का दिल जीत लिया है लेकिन जैही दोनों साथ दिखे तो दोनों का लुक वायरल हो गया जहां सनी देओल पगड़ी पहने और ब्लेजर में नजर आए वहीं दूसरी ओर इवेंट में अमीषा पटेल ने गोल्डन साड़ी पहनी थी और काफी खूबसूरत नजर आई ।

लेकिन जैसे ही ये तस्वीर वायरल हुई लोगों ने जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया और कुछ ने तो लुक देखने के बाद आंटी और अंकल तक कहां  बता दें 63 साल की उम्र मे अमीषा पटेल की खूबसूरती और लुक कई हसीनाओं को टक्कर देता है लेकिन कुछ लोगं ने अमीषा के लुक को देखने के बाद आंटी तक करह दिया है .वहीं फिल्म की बात करें तो फिल्म गदर 2 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है और फिल्म गदर 2001 में रिलीज हुई थी जो ब्लॉकबस्टर शाबित हुई थी लेकिन देखना होगा की गदर 2 की कहानी को फैंस कितना पसंद करते है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

अजय-देवगन-की-लाडली-को-पारंपरिक-कपड़ों-में-देख-फैंस-के-उड़-गए-होश-तस्वीरें-हो-रही-वायरल
Read Previous

अजय देवगन की लाडली को पार...

Neha-Malik-ने-कर-दिया-हुस्न-से-फैंस-को-क्लीन-बोल्ड-ब्रालेट-में-लगा-दी-आग
Read Next

Neha Malik ने कर दिया हुस्न से फ...