सोनू निगम से धक्का मुक्की
मशहूर सिंगर सोनू नगम अपने गानों से फैंस को एंटरनेटन करते है सोनू निगम के गानों को बेहद पसंद किया जाता है वही इस बीच सोनू निगम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ कि मामला सीधा थाने पहुंच गया है जीं हा सोनू निगम चेंबूर फेस्टिवल में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे तभी कॉन्सर्ट के बाद जैसे ही सोनू निगम मंच से निचे उतरे है कुछ लोगों ने सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की की इस बीच सोनू निगम सीढियों से गिरते गिरते बचे और धक्का मुक्की में वो भी चोटिल हो गए।
वहीं पूरे मामला का वीडियो भी सामने आया है और इतना ही नहीं मामले पर सोनू निगम ने एफआईआर दर्ज करा दी है बता दें पूरे मामले में शिवसेना के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे स्वप्निल फटरपेकर का नाम सामना या है जिसमें सोनू निगम से सेल्फी को लेकर धक्का मुक्की की और सोनू निगम की एफआईआर मे विधायक के बेटे का नाम भी लिखा गया है.
वहीं पूरे मामले पर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है साथ ही पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 341 के तरह, 323 के तहत और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है साथ ही सिंगर के भी थोड़ी चोट आई है जिसके बाद सोनू निगम को अस्पताल भी जाना पड़ा।