बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर
बॉलीवुड की हॉट और कमाल की स्टाइलिश एक्ट्रेस में नाम सोनम कपूर का आता है सोनम कपूर मां बनने के बाद अब लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव है और अपनी तस्वीर से हर वक्त हैरान करती है सोनम कपूर का फैशन सेंस सबसे हटके है और अपने फैशन सेंस से ही सोनम कपूर छाई रहती है सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक और अंदाज इंटरनेट पर जमकर तारीफ बटौर लेता है और लुक की जमकर तारीफ होती है एक बार फिर सोनम कपूर का स्टाइलिश लुक वायरल है।
सोनम कपूर ने हालही मे शानदार डिजाइनर कमाल का ड्रेस पहने अपना फोटोशूट कराया है जो इस वक्त इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है आप भी सोनम कपूर के लुक और स्टाइलिश अंदाज पर दिल हार जाएगे और आपको लुक बेहद पसंद आएगा लेकिन सोनम कपूर का आउटफिट जितना कमाल हा उतना ही ट्रोल भी होना पड़ा है।बता दें अपने फैशन सेंस की वहज से ही सोनम कपूर अक्सर घिर रहती है और सोनम कपूर का लुक फैंस के दिलों पर राज करता है लेकिन एक इवेंट में सोनम कपूर कुछ ऐसा पहने पहुंची की हर कोई हैरान रह गया और सोनम कपूर का आटफिट कैरी किया स्टाइल तो पंसद आया लेकिन कुछ ऐसा था जो ट्रोल हो गया.
बता दें सोनम कपूर ने अपने स्टाइलिश आउटफिट के साथ कई पोज दिए सोनम कपूर का लुक और हॉट अंदाज आपको पसंद आएगा और आप लुक की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएगे। सोनम कपूर ने सफेद रंग का अनाकली पहना था एक जैकट के साथ इसे पहना था लेकिन इस बीच सोनम कपूर स्टाइलिश लुक दिखाने के चक्कर में ट्रोल हो गई और अनाकरकली लुक इंटरनेट पर वायरल होते ही ट्रोल हो गया। लुक मे सोनम कपूर के हाथ नजर नहीं आ रहे थे जिसके बाद लोंगों सोनम कपूर को जमकर ट्रोल किया है और सोनम कपूर को देख यूजर्स ने जमकर घेरा और जमकर ट्रोल भी किया गया है। वहीं बात करें तो सोनम कपूर ने 8 मई 2018 को आनंद आहूजा से शादी की और अब दोनों माता पिता बन गए है लेकिन सोनम कपूर की खूबसूरती और स्टाइलिश अदा की फैंस तारीफ करते है।