बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली सहगल
प्यार का पंचनामा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सोनाली सहगल बेहद हॉट है अक्सर सोनाली सेहगल का हॉट लुक फैंस को बेताब करता है और फैंस एक झलक पाने के लिए मदहोश हो जाते हैं एक्ट्रेस की हॉटनेस की इन्टरनेट पर जमकर तारीफ होती है। एक बार फिर सोनाली सहगल अपने लुक से फैंस को बेताब कर दिया और इंटरनेट पर तस्वीरें छा गई है जिससे फैंस बेहद पसंद कर रहे है।
तस्वीर में सोनाली सहगल ने मल्टी कलर का आउटफिट पहना है डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टनिंग लुक नजर आया है जिसे देखने के बाद फैंस घायल हो गए है।सोनाली सहगल ने समुद्र किनारे अपनी हॉटनेस से फैंस का दिल जीत लिया और एक्ट्रेस ने कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते तस्वीर वायरल की है।
भले ही बॉलीवुड फिल्मों में सोनाली सहगल का जादू नहीं चला लेकिन सोशल मीडिया पर सोनाली सहगल का हुस्न फैंस के दिलों पर राज करता है। पानी के बीच सोनाली ने एक से बढ़कर एक पहुंचती है और लुक वायरल होते ही छा गया एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है और अक्सर अपने लुक से फैंस को कायल कर लेती है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की कुछ ही फिल्म की ही लेकिन हुस्न के मामले में सुनाली का कोई मुकाबला नहीं है आप सोनाली के हॉट और बोल्ड अदा पर दिल हार जाएंगे।