सुहाना खान
बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है आए दिन सोशळ मीडिया पर सुहाना खान का लुक चर्चा में बना रहता है और एक बार फिर सुहाना खान ने अपने स्टाइलिश लुक से चर्चा लूट ली है।
सुहाना खान ने अपने एथनिक लुक में काफी चर्चा बटौरी है सुहाना खान ने लुक और फिगर को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे सुहाना का खूबसूरत साड़ी लुक वायरल है।सुहाना खान का ब्लू कलर का साड़ी लुक कमाल का है और हालही में सुहाना खान अपने साड़ी लुक में आहे भरती नजर आई है और सुहाना खान का लुक इंटरनेट पर काफी ट्रेंड करता है।
सुहाना खान ने ब्लू कलर की साडी में कमाल के पोज दिए है और सिंपल सेटिन लुक में कमाल की नजर आई है और रिवीलिंग ब्लाउज पहने नजर आई है।ओपन हेयर, कानों में ईयरिंग्स, माथे पर बिंदी और मिनिमल मेकअप कर एक्ट्रेस ने सुहाना खान ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और खूबसूरती से नजरे नहीं हटेगी। सुहाना खान ने बालकनी में खडे होकर पोज दिए है मन्नत की बालकनी में लुक कमाल का है और खूबसूरती का जलवा देख किसी के भी दिल में खंजर चल जाएगा।अगर बात करे तो गौरी खान और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में फिल्म आर्चीज से डेब्यू करने वाली है।