एक्ट्रेस स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग के नेता और प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से शादी कर ली है और दोनों की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है स्वरा और फहाद ने फरवरी में पहले कोर्ट मैरीज की और फिर इसके बाद हल्दी, मेहंदी और संगीत के कार्यक्रम के साथ शादी कर ली दोनों ने पारंपरिक अष्ठानों से शादी की और तस्वीरें वायरल हो रही है। स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी नेता फहाद अहमद से शादी कर ली है और दोनों की शादी की तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है और इंटरनटे पर खूब चर्चा बटौर रही है.
स्वरा भास्कर शादी के सेलिब्रेशन की तस्वीर को वायरल किया है और जिसमें स्वरा भास्कर बेहद खूबसूरत अदांज में नजर आई तो वहीं दोनों की तस्वीर काफी वायरल हो रही और दोनो काफी खुश भी नजर आए है। हल्दी की तस्वीर में स्वरा और फहाद एक दूसरे के प्यार में खोएं नजर आए है और दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और तस्वीर ने खूब चर्चा बटौर ली है. स्वरा भास्कर के तेलुगू दुल्हन बने लुक वायरल हो रहा है और काफी खूबसूरत भी नजर आई है लाल रंग की साडी में स्वरा भास्कर ने तेलुगू स्टाइल में खुद को रेडी किया है और लुक कमाल का नजर आया है और माथा पट्टी के साथ ही हैवी ज्वैलरी पहने नजर आई है।
इंटरनेट दोनों की शादी की कई तस्वीर वायरल हो रही जिसमें स्वरा ने फहाद के साथ हल्दी से लेकर मेहंदी औ संगीत की तस्वीर को वायरल किया है दोनों की सुपर हॉट लुक तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें स्वरा भास्कर का विवादों से नाता रहा है और अक्सर अपने बयान से विवाद में रहती है और राजनीतिक मसलों पर भी अक्सर अपनी राय देती नजर आती है।