टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट
बिग बॉस फेम और टीवी की पॉलपुर एक्ट्रेस डोनल बिष्ट का जिक्र आते ही डोनल का लुक फैंस की आंखों के सामने आ जाता है डोनल बिष्ट का लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय है टीवी सीरियरल से दूर डोनल बिष्ट अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल करती है जिसकी फैंस तारीफ करते है एक बार फिर डोनल बिष्ट का लुक और खूबसूरत अंदाज फैंस के बीच चर्चा में छा गया है। डोनल बिष्ट ने अपने कमाल के लुक और हॉटनेस से फैंस को दीवाना कर दिया है और आप भी डोनल बिष्ट के हुस्न पर दिल हार जाएंगे आपको डोनल बिष्ट का हॉट और बोल्ड लुक कमाल का नजर आएगा
डोनल बिष्ट ने इस बार स्काई ब्लू को ऑर्ड और सूट पहने अपने लुक से फैंस का दिल जीत लिया है और कमाल का हॉट लुक आपको दीवाना कर देगा और आप डोनल बिष्ट की कमाल की हॉटनेस पर दिल हार जाएंगे और आपको लुक पसंद आएगा। डीपनेक आउटफिट में डोनल बिष्ट का लुक बिजली गिरा रहा है एक्ट्रेस ने कुर्सी पर बैठकर गजब के पोज दिए है जिसकी फैंस जमकर तारीफ कर रहे है आप भी डोनल बिष्ट के लुक की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।
खुले बाल के साथ डोनल बिष्ट का हॉट लुक फैंस को काफी पसंद आया है और लुक की फैंस ने जमकर तारीफ की है सोशल मीडिया पर लुक वायरल होते ही फैंस बेताब हो गए है और जमकर तारीफ कर रहे है। बता दें डोनल बिष्ट ने टीवी सीरियरल के साथ ही ओटीटी पर जलवा बिखेरा है और अक्सर फैंस डोनल बिष्ट के लुक और फैशन सेंस क जमकर तारीफ करते है और फिगर किसी को भी मदहोश कर सकता है।