कीर्ति सुरेश
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बेहद खूबसूरत है और अपने ग्लैमरस और गार्जियस लुक को लेकर हमेशा से तारीफ बटौर लेती है फैंस कीर्ति सुरेश के लुक की जमकर तारीफ करते है और चाहने वालों को अदांज पसंद आता है।
एक बार फिर कीर्ति सुरेश ने फैंस को अपने लुक से दंग कर दिया है कीर्ति सुरश ने हालही में कमाल का हॉट लुक फैंस के बीच शेयर किया है एक्ट्रेस महेश बाबू की फिल्म में नजर आ चुकी है और एक्टिंग से काफी तारीफ बटोर चुकी है। कीर्ति सुरेश ने कातिलाना लुक से देखते ही दंग किया है एक्ट्रेस की तस्वीर ने फैंस को बेकरार करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों की लुक कमाल का है।
बता दें कीर्ति सुरेश की इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक तस्वीर वायरल है और शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने धमाल मचा दिया है। एक्ट्रेस की निजी और प्रोफेशनल लाइफ की फैंस काफी तारीफ करते है और हॉटनेस किसी को भी नजरें फेरने नहीं देती है। कीर्ति सुरेशा का हॉट लुक फिर एक बार इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है जिस पर फैंस ने जी भरकर कमेंट किए है।