You will be redirected to an external website

ऑस्ट्रेलिया की नयी रक्षा नीति: चीन से दूरी नहीं, भारत-जापान से बढ़ेगा जुड़ाव

ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा सामरिक समीक्षा का सार्वजनिक संस्करण जारी किया

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को रक्षा सामरिक समीक्षा के रूप में अपनी नयी रक्षा नीति जारी की है। इसमें चीन से दूरी नहीं बनाने के साथ भारत व जापान से जुड़ाव बढ़ाने की बात भी कही गयी है।

ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा सामरिक समीक्षा का सार्वजनिक संस्करण जारी करते हुए विशेष रूप से हिंद महासागर क्षेत्र में रक्षा सहयोग कार्यक्रम को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा शुरू की है कि ऑस्ट्रेलिया अधिक सुरक्षित रहे। हमारा यह कदम दर्शाता है कि हम ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कितने दृढ़ हैं। उन्होंने कहा कि आज हर सरकार की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा है।

नई नीति में भारत और जापान सहित क्षेत्र में अपने सहयोगियों व प्रमुख शक्तियों के मजबूत संबंधों पर जोर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया ने चीन के साथ जुड़ने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया है। समीक्षा में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया जितना सहयोग कर सकता है, उतना चीन के साथ रखेगा। साथ ही कहा गया कि अगर दोनों देश किसी मुद्दे एक-दूसरे से सहमत नहीं होते हैं तो बुद्धिमानी से हल निकाला जाएगा। साथ ही जहां सख्ती की जरूरत पड़ेगी, वहां यह भी दिखाई जाएगी।

रक्षा सामरिक समीक्षा में चीन के सैन्य निर्माण और उसके रणनीतिक इरादों से बढ़ती चिंताओं पर भी प्रकाश डाला गया है। कहा गया है कि द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद से चीन का सैन्य निर्माण दुनिया के सभी देशों से बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी है। उसने हथियार के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपलब्धि प्राप्त कर ली है। ऐसे में हथियारों के घरेलू उत्पादन पर ध्यान देने की जरूरत बताई गयी है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

पाकिस्तान-में-आम-चुनावों-में-देरी-के-लिए-विपक्ष-से-वार्ता-का-ढोंग-कर-रहा-गठबंधन:-इमरान- Read Next

पाकिस्तान में आम चुनावो�...

Related News