You will be redirected to an external website

बांग्लादेश में पद्मा सेतु के पास स्थापित होगी बंगबंधु की प्रतिमा

बांग्लादेश-में-पद्मा-सेतु-के-पास-स्थापित-होगी-बंगबंधु-की-प्रतिमा

बंगबंधु की प्रतिमा

ढाका। राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा बांग्लादेश में पद्मा नदी सेतु के ठीक बगल में स्थापित होगी। इसके लिए शिबचर (मदारीपुर) में पुराने नौका घाट के निकट कंथलबाड़ी का चयन किया गया है। कंथलबाड़ी में प्रतिमा के पास ही एक संग्रहालय भी होगा। मुक्ति युद्ध मामलों के मंत्री एकेएम मोजम्मेल हक ने शनिवार को मुख्य सचेतक नूर-ए-आलम चौधरी के साथ दौराकर इस स्थान को देखा।

स्थानीय माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हक ने पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे यहां का दौरा किया। उन्होंने कहा राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की स्मृति में यह प्रतिमा बहुत पहले स्थापित हो जानी चाहिए थी। वह देरी के लिए माफी मांगते हैं। यह प्रतिमा अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। यह पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि पद्मा सेतु राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है। प्रतिमा के यहां स्थापित होने से इस सेतु का महत्व और बढ़ जाएगा।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

-नेपाल-में-धूमधाम-से-मनाया-गया-भारत-महोत्सव
Read Next

नेपाल में धूमधाम से मनाय...