You will be redirected to an external website

भूटानी शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजाल नेपाल में गिरफ्तार

भूटानी-शरणार्थी-नेता-टेकनाथ-रिजाल-नेपाल-में-गिरफ्तार

भूटानी शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजाल

नेपाल में रह रहे भूटानी शरणार्थी नेता टेकनाथ रिजाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे काठमांडू पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। रिजाल लगातार भूटानी शरणार्थियों के मामले में आवाज उठाते रहे हैं। नेपाल सरकार भी उसके लिए सुविधाएं मुहैया करा रही है। उस पर आपराधिक गिरोहों से पैसे लेने का भी आरोप है।

नेपाल पुलिस नकली भूटानी शरणार्थियों के मामले की जांच कर रही हैं। शरणार्थी मामले में नेपाल के प्रभावशाली नेताओं और उच्च पदस्थ कर्मचारियों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

मुंबई आतंकी हमलों का आरो...