You will be redirected to an external website

ग्रीस नौका दुर्घटना में मारे गए चार और पाकिस्तान के नागरिकों के शव मिले

ग्रीस-नौका-दुर्घटना-में-मारे-गए-चार-और-पाकिस्तान-के-नागरिकों-के-शव-मिले

ग्रीस नौका दुर्घटना

एथेंस/इस्लामाबाद। ग्रीस नौका हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा सूचना के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के सराय आलमगीर के चार और लोगों के शव बरामद हुए हैं। इनकी पहचान शब्बीर अहमद, शोएब बेग, असद बेग और मिर्जा मुबीन के रूप में हुई है। यह चारों दोस्त थे। इसके अलावा, सियालकोट के 12 से अधिक लोग अब भी लापता हैं।

अब तक पाकिस्तान के 300 से अधिक नागरिकों के शव बरामद हो चुके हैं। यह नौका 14 जून को भूमध्य सागर में ग्रीस के तट पर पलट गई थी। इस नौका में पाकिस्तान, सीरिया और मिस्र के लगभग 750 लोग सवार थे। इनमें से लगभग 104 लोगों को बचाया जा चुका है। पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने 30 जून को नेशनल असेंबली में टिप्पणी की थी कि ग्रीस में नौका पलटने से कई पाकिस्तान हादसे का शिकार हुए हैं। अब तक 82 लोगों के शवों की पहचान हो चुकी है।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

नेपाल-के-प्रधानमंत्री-प्रचंड-अगस्त-में-कर-सकते-हैं-चीन-का-दौरा
Read Next

नेपाल के प्रधानमंत्री प...