You will be redirected to an external website

बुरे बर्ताव के आरोपों से घिरे ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डोमिनिक राब को देना पड़ा इस्तीफा

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डोमिनिक राब

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डोमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन पर बुरे बर्ताव करने और डराने-धमकाने के आरोप लग रहे थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति को आर्थिक लाभ देने के मामले में घिरे सुनक अब उपप्रधानमंत्री डोमिनिक राब के इस्तीफे से मुश्किलों में घिर गए हैं।

कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ सांसद राब पर लोगों के साथ बुरा व्यवहार करने के आरोप लग रहे थे। उन पर न्याय मंत्रालय और व्हाइटहॉल के अन्य विभागों में डराने-धमकाने के आरोप भी लगे थे। इसे लेकर कई बार शिकायत की गई थी।

डोमिनिक राब का इस्तीफा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उनपर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उन्होंने राब को पद पर क्यों बना रहने दिया। इसे लेकर एक प्रमुख बैरिस्टर एडम टॉली केसी द्वारा जांच भी की जा चुकी है। वहीं, राब ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह शिकायतों का सख्ती से मुकाबला करेंगे।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

भारतीय-मूल-की-राधा-होंगी-अमेरिका-की-उप-अवर-रक्षा-मंत्री,-सीनेट-से-मिली-मंजूरी Read Next

भारतीय मूल की राधा होंगी ...