You will be redirected to an external website

चीन के राष्ट्रपति एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

चीन-के-राष्ट्रपति-एससीओ-शिखर-सम्मेलन-में-हिस्सा-लेंगे

शी जिनपिंग

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी।

चुनयिंग ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत की मेजबानी में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में शी के हिस्सा लेने के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है। भारत एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष है।

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में एससीओ सचिवालय में ‘नई दिल्ली भवन’ का उद्घाटन किया था। उन्होंने इसे मिनी इंडिया करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

फ्रांस-में-इमरजेंसी-के-हालात-मॉल-और-बैंकों-में-लूट-व-आगजनी-900-से-ज्यादा-उपद्रवी-गिरफ्तार
Read Next

फ्रांस में इमरजेंसी के ह...