You will be redirected to an external website

कोलंबिया : दो सप्‍ताह पहले हुआ था विमान क्रैश, दो चार बच्चे मिले जीवित

विमान क्रैश

दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में विमान क्रैश होने के दो सप्ताह बाद चार बच्चे जीवित मिले हैं। ये बच्चे जंगल में भटक रहे थे। कोलंबिया के अमेजन में इसी माह एक मई को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। विमान में सवार अन्य लोगों की तलाश के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था। कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने स्वयं यह जानकारी दी कि दुर्घटना के दो सप्ताह बाद चार बच्चे जीवित पाए गए हैं। सेना ने कठिन खोज अभियान चलाया और अंतत: वह सफल हुई। घने कोलंबियाई जंगल में चार बच्चे जीवित मिले हैं, इनमें एक 11 महीने का ब है।

इस अभियान में सौ से अधिक सैनिकों को स्निफर डॉग के साथ लगाया गया। इस अभियान के दौरान एक बच्चे की पानी की बोतल और आधा खाया हुआ फल मिलने पर खोजी दल की उम्मीद बढ़ गई। इसके बाद अभियान तेज किया गया। यह बच्चे दक्षिणी कैक्वेटा के जंगल में भटक रहे थे। इन बच्चों में बाकी तीन बच्चे चार, नौ और तेरह साल के हैं। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को सैनिकों को पायलट और दो वयस्कों के शव मिले थे। मृत यात्रियों में से एक मुकुतुय चार बच्चों की मां थी।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

भूटानी-शरणार्थी-नेता-टेकनाथ-रिजाल-नेपाल-में-गिरफ्तार Read Next

भूटानी शरणार्थी नेता टे...