You will be redirected to an external website

नेपाल में सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे पर नहीं बन पाई आम सहमति

बालुवाटार में सत्तारूढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठक

नेपाल में पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार मंत्रिमंडल विस्तार को अंतिम रूप नहीं दे सकी। प्रधानमंत्री के सरकारी आवास बालुवाटार में सत्तारूढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ हुई बैठक में गंभीर चर्चा होने के बावजूद कोई फैसला नहीं हो सका।
नेपाली कांग्रेस के नेता रमेश लेखक ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि चर्चा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हम बुधवार को फिर से बैठक करेंगे और निर्णय पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री प्रचंड ने बैठक में मंत्रालयों और मंत्रालयों की संख्या का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बैठक में नेपाली कांग्रेस को 8, सीपीएन एमसी 5, उपेंद्र यादव के नेतृत्व वाली जनता समाजवादी पार्टी 2, माधव कुमार के नेतृत्व वाली सीपीएन (यूएस) नेपाल 2, महंत ठाकुर के नेतृत्व वाली लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, सीके राउत के नेतृत्व वाली जनमत पार्टी, रेशम चौधरी के नेतृत्व वाली नागरिक उन्मुक्ति पार्टी और एक निर्दलीय को 1-1 मंत्रालय देना का प्रस्ताव रखा।
सीपीएन (यूएस) ने 3 मंत्रालय के दावों से पीछे हटने से इनकार कर दिया। बैठक में शामिल एक नेता ने बताया कि महत्वपूर्ण मंत्रालयों में भी अन्य पार्टियों की मांगें थीं। प्रधानमंत्री प्रचंड बुधवार को मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी कर रहे हैं। वह एक महीने से अकेले 16 मंत्रालय संभाल रहे हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

नेपाल में 234 किलो गांजा के...