पीएम मोदी
एलन मस्क का नाम भला कौन नहीं जानता है आप भी इस नाम से पूरी तरह से वाखिफ है लेकिन एलन मस्क अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीवाने हो गए है जीं हां इस वक्त पीएम मोदी अमेरिका में है और अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात की तस्वीर वायरल हुई है लेकिन इस बीच जब एलन मस्क पीएम मोदी से मिलने पहुंचे तो एलन भी पीएम मोदी के दीवाने बन गए।
मैं मोदी का फैन हूं
एलन मस्क ने मुलाकात के बाद कहां कि वो मोदी के फैन है वो वाकई भारत की परवाह करते है और वो कहना चाहते हं कि जो देशहित में है भारत में बिजनेस के लिए किसी भी दूसरे बड़े देश से ज्यादा स्कोप है इसके साथ ही एलन मस्क ने घोषणा की है कि वो साल के आखिर तक भारत में टेस्ला की फैक्टी के लिए लोकेशन फाइनल कर लेंगे वहीं पीएम मोदी ने भी मस्क को भारत आने का न्योता दिया है।
भारत में निवेश को तैयार मस्क
पीएम मोदी और एलन मस्क के बीच भारत में निवेश पर चर्चा हुई है साथ ही वो खुद भारत आने का प्लान बना रहे है और टेस्ला भारत में होगी दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क ने आगे इस बात की उम्मीद बना दी है कि भारत की परवाह करते है और जल्द ही भारत आने वाले है।