You will be redirected to an external website

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना से मुठभेड़, आठ आतंकियों व एक सैनिक की मौत

पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाओं के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज

पाकिस्तान में लगातार आतंकी घटनाओं के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने का दावा किया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में आठ आतंकियों और एक सैनिक की मौत हो गयी।

सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में जानकारी दी कि अशांत चल रहे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी के आधार पर आतंकियों के ठिकाने पर छापा मारा गया। सेना के छापा मारते ही ठिकाने पर मौजूद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके जवाब में सैनिकों ने कार्रवाई की। इस दौरान आतंकवादी कमांडर जन मुहम्मद उर्फ चार्ग सहित आठ आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए, जो सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। इस मुठभेड़ में आतंकियों ने भी जमकर गोलीबारी की। आतंकियों की गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के एक सैनिक की मौत हो गई। सेना अब आतंकियों की शिनाख्त के आधार पर उनके समूह की पहचान के प्रयास कर रही है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

इजरायल-ने-लेबनान-और-गाजा-पट्टी-पर-बरसाए-बम Read Next

इजरायल ने लेबनान और गाजा ...