You will be redirected to an external website

नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के 100 दिन बाद भी प्रचंड मंत्रिमंडल विस्तार करने में ना कामयाब

सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड

नेपाल में सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने प्रधानमंत्री बनने के 100 दिन बाद भी मंत्रिमंडल विस्तार करने में ना कामयाब रहें। प्रचंड आज भी पांच मंत्रालय खुद संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री प्रचंड विदेश, वन, स्वास्थ्य, कानून और खानेपानी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल रहे हैं। वह इस दौरान सात बार मंत्रिमंडल में फेरबदल और बदलाव कर चुके हैं। हालांकि, कैबिनेट का विस्तार नहीं हो सका। सत्ता संतुलन बदलने के बाद उन्होंने एक महीने तक अकेले 16 मंत्रालय संभाले। उनके कैबिनेट में 31 मार्च को 11 नए मंत्री शामिल हुए।

हालांकि, सत्ता गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के 8 मंत्रालयों में से सिर्फ 4 मंत्रियों को ही भेजा गया। कांग्रेस के भीतर मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है जिससे वह 4 और मंत्रियों को नहीं भेज सके। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत का कहना है कि उनकी पार्टी जल्द ही और मंत्रियों को भेजेगी।

इसी तरह सीक राउत के नेतृत्व वाली जनमत पार्टी से मंत्री रहे अब्दुल खान ने मनचाहा मंत्रालय न मिलने पर इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री प्रचंड की कैबिनेट में अभी 16 मंत्री और एक राज्य मंत्री शामिल हैं। नेपाल के संविधान में प्रावधान है कि अधिकतम 25 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है जिसमें प्रधानमंत्री, 20 मंत्री और 4 राज्य मंत्री शामिल हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

इमरान-खान-का-दावा-:-भारत-से-दोस्ती-बहाल-करने-का-पूर्व-सेना-प्रमुख-बाजवा-ने-डाला-था-दबाव Read Next

इमरान खान का दावा : भारत स...