You will be redirected to an external website

अमेरिका में विमान पक्षी से टकराया, इंजन में लगी आग

अमेरिका-में-विमान-पक्षी-से-टकराया,-इंजन-में-लगी-आग

अमेरिकन एयरलाइंस

अमेरिकन एयरलाइंस का एक बोइंग-737 विमान आसमान में पक्षी से टकरा गया। इससे इंजन में आग लग गई। विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या- 1958 कोलंबस में जॉन ग्लेन कोलंबस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से फीनिक्स की ओर जाने के लिए प्रात: 7:45 बजे उड़ान भरी। उड़ान भरते ही विमान से एक पक्षी टकरा गया। इससे विमान के इंजन में आग लग गई। यह घटना कैमरों में रिकॉर्ड हुई है। आग लगने की जानकारी मिलने पर विमान को निकटवर्ती ओहियो हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। विमान के दाहिने इंजन से लपटें, चिंगारी और धुआं निकलता दिख रहा है। जॉन ग्लेन कोलंबस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने ट्वीट किया है-आज सुबह एक विमान में आग लग गई थी, जिसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हवाईअड्डा खुला हुआ है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना की जांच की जा रही है।

AUTHOR :Parul Kumari

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

Read Next

मोहम्मद शहाबुद्दीन बने ...