You will be redirected to an external website

पाकिस्तान में बाढ़ का कहर, नौ घंटे में 272 मिलीमीटर बारिश से लाहौर जलमग्न

पाकिस्तान-में-बाढ़-का-कहर-नौ-घंटे-में-272-मिलीमीटर-बारिश-से-लाहौर-जलमग्न

पाकिस्तान में बाढ़

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अब बाढ़ कहर बनकर टूट पड़ी है। लाहौर में नौ घंटे में हुई 272 मिलीमीटर बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बाढ़ के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग बेघर हो गए।पाकिस्तान में सलगातार बारिश से बाढ़ मुसीबत बन गयी है। लाहौर में बुधवार को लगातार हुई बारिश ने पिछले तीन दशक के रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंजाब के मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि लाहौर में केवल नौ घंटों में 272 मिमी बारिश के कारण शहर में बाढ़ आ गई है, जबकि भारी बारिश के बाद नहर उफान पर है। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और प्रशासन पानी साफ़ करने के लिए मैदान में हैं। वे स्वयं भी क्षेत्र में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और पूरे लाहौर से लगातार अपडेट ले रहे हैं।

लाहौर की जल एवं स्वच्छता एजेंसी के अनुसार शहर के लक्ष्मी चौक क्षेत्र में 259 मिमी, निश्तर टाउन में 258 मिमी, गुलशन-ए-रवी में 251 मिमी, जौहर टाउन में 250 मिमी, कुर्तबा चौक में 241 मिमी, ताजपुरा में 238 मिमी, पाना वाला तालाब में 222 मिमी और इकबाल टाउन में 221 मिमी बारिश हुई। सुबह से शुरू हुई बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया, क्योंकि सभी प्रमुख सड़कों और संपर्क मार्गों पर पानी भर गया, जिससे आवागमन असंभव हो गया। घुटनों तक पानी भर जाने के कारण सड़कों पर कई वाहन खराब हो गए।शाह जमाल और ताजपुरा के निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया। इस कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो जाने के कारण जीवन और दयनीय हो गया।

पाकिस्तान के अन्य हिस्से भी बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न जिलों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, शांगला में दो और करक में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दौरान आठ लोग घायल भी हो गए। बाढ़ की भयावहता के कारण सैकड़ों लोग बेघर हो गए।
 

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

अमेरिकी-राष्ट्रपति-के-आवास-में-मिला-कोकीन-बंद-कराना-पड़ा-व्हाइट-हाउस
Read Next

अमेरिकी राष्ट्रपति के आ...