You will be redirected to an external website

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अदालत में पेश, खुद को बताया निर्दोष

अमेरिका-के-पूर्व-राष्ट्रपति-ट्रंप-अदालत-में-पेश-खुद-को-बताया-निर्दोष

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 के चुनाव को पलटने की कोशिश के आरोप के संदर्भ में तीन मई को संघीय अदालत में पेश हुए। उनके फिंगर प्रिंट लिए गए। अदालत उन पर इस आशय का आरोप तय कर चुकी है। अपना पक्ष रखने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि यह अमेरिका के लिए दुखद दिन है। वह निर्दोष हैं। अगली सुनवाई 28 अगस्त को हीगी।

सुनवाई पूरी होने के बाद न्यू जर्सी रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा कि यह एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का उत्पीड़न है। अमेरिका में ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप पर राजनीतिक लाभ के लिए सरकारी शक्ति का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार को चार महीने में तीसरी बार आपराधिक आरोप लगाए गए। वह कई मामलों का सामना कर रहे हैं। इससे पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्होंने सुना है कि वकील जैक स्मिथ उनके खिलाफ अभियोग की घोषणा करेंगे। जनमत सर्वेक्षण में डोनाल्ड अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे हैं। यह सर्वेक्षण हाल ही में अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा है।

AUTHOR :Kajod Verma

ब्राजील:-पूल-गेम-में-हारने-वालों-पर-हंसना-पड़ा-भारी,-सात-लोगों-की-ले-ली-जान Read Previous

ब्राजील: पूल गेम में हारन...

पाकिस्तान-में-इमरान-खान-की-गिरफ्तारी-के-खिलाफ-प्रदर्शन-19-समर्थक-गिरफ्तार
Read Next

पाकिस्तान में इमरान खान ...